रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। वोटर कों लुभाने का कवयाद शुरु हो गयी है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में राजद की सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने का वादा किया है। ‘माई-बहन मान योजना’ के तहत यह राशि सीधे महिलाओं के खाते में जाएगी। उन्होंने बेरोजगारी दूर करने और 5 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया।
सरकार बनी तो शुरू करेंगे माई बहन मान योजना योजना – तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर हमारी सरकार बनेगी तो हम करोड़ों माताएं और बहनों के लिए माई बहन मान योजना योजना (MBMY) शुरू करेंगे और आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को 2500 रुपये देंगे। RJD नेता ने आगे कहा कि हमारी सरकार बनेत ही एक महीने में इस योजना की शुरुआत करेंगे। हम हर माता बहनों से कहेंगे कि हमें आशीर्वाद दें, अब आपकी सारी परेशानी तेजस्वी यदाव की परेशानी होगी। बता दें कि तेजस्वी यादव की यह घोषणा विभिन्न राज्यों में शुरू की जा रही चुनाव पूर्व कल्याणकारी योजनाओं की लहर के अनुरूप है।
तेजस्वी कर रहे है NDA सरकार की नकल – चिराग
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव द्वारा माई बहन मान योजना की घोषणा पर कहा अब तक किसकी सरकार थी? 90 के दशक को याद कीजिए, इनके ही परिवार का सदस्य मुख्यमंत्री था। उस समय इन्हें न माई याद आई, न बहन। उस समय इन्हें सिर्फ अपना MY समीकरण याद आया, जिसमें ये लोग जाति-धर्म के नाम पर लोगों को बांटते थे। ये लोग आज जिस बहन की बात कर रहे हैं, उसी को गाली देते हैं। मेरे ही परिवार में मेरी ही मां-बहन को इनकी पार्टी के लोगों ने गाली दी, ये उन्हीं योजनाओं की नकल कर रहे हैं, जो हमारी NDA सरकारों ने अलग-अलग राज्यों में लागू की हैं।
बिहार की जनता किसी भी हालत में लालू प्रसाद के परिवार को बिहार की सत्ता नहीं देगी – सम्राट
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा बिहार की जनता ने लालू प्रसाद जी के 15 साल देखे हैं। कैसे उन्होंने लोगों को लूटा, 950 करोड़ का चारा घोटाला किया। नौकरी के बदले गरीबों की जमीन लिखवाने का काम किया, बिहार की जनता यह जानती है। बिहार की जनता किसी भी हालत में लालू प्रसाद के परिवार को बिहार की सत्ता नहीं देगी।