रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान होकर खुदकुशी करने वाले AI इंजीनियर अतुल सुभाष को लेकर हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब अतुल के पिता ने बताया कि उनका बेटा अतुल सुभाष अपनी पत्नी के परिवार के खिलाफ कई मामले दर्ज किए जाने के बाद अंदर से बुरी तरह टूट गया था. अतुल सुभाष ने बीते कुछ पहले अपने बेंगलुरु अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली, उन्होंने 24 पन्नों का एक सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें अतुल ने अपनी पत्नी और उसके रिश्तेदारों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया.
पत्नी निकिता उनकी मां निशा और भाई अनुराग भी गिरफ्तार
अतुल सुभाष की अलग रह रही पत्नी निकिता सिंघानिया को उनकी मां निशा और भाई अनुराग के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इनपर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है. आत्महत्या से कुछ दिन पहले अतुल ने निकिता और उसके परिवार पर उत्पीड़न और जबरन वसूली का आरोप लगाया था. उन्होंने सुसाइड नोट और वीडियो में अपने आरोपों का ब्यौरा दिया था
जज ने मामले को निपटाने के लिए मांगे 5 लाख – अतुल के पिता
सॉफ्टवेयर इंजिनियर अतुल सुभाष के पिता ने आरोप लगाया है कि मामले को देख रहे जज ने मामले को निपटाने के लिए 5 लाख रुपये की मांग की. पिता ने कहा, “जब वे सुलह के लिए आगे बढ़े तो यह 20,000 रुपये से शुरू हुआ और फिर 40,000 रुपये तक चला गया. तब जज ने कहा कि यदि वह (पीड़ित) समझौता चाहता है तो उसे 5 लाख रुपये देने होंगे.”
इस बात का बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उनका भाई इतना बड़ा कदम उठाएगा – अतुल के भाई
हमने उससे सामान्य तरीके से बात की, हमें बिल्कुल भी अंदाज़ा नहीं था कि उसने ऐसा कदम उठाने का फैसला किया है. हमें कभी नहीं लगा कि वह ऐसा कदम उठाने जा रहा है. मैं उसके कुछ दोस्तों के संपर्क में हूं और उन्हें भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. भाई ने यह भी आरोप लगाया कि उसके और उसके परिवार पर भी झूठे मामले दर्ज किए गए हैं, उन्होंने कहा कि उसके भाई को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया है.