प्रशांत किशोर की पार्टी में बड़ी टूट, दो पूर्व सांसदों का इस्तीफा … L

प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर 2024 को अपनी पार्टी जनसुराज का गठन किया था. हाल ही में जनसुराज पार्टी की राज्य कोर कमेटी का गठन किया गया था. इस कोर कमेटी से दो बड़े नेताओं ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, 0दोनों नेताओं ने अपने इस्तीफे का कारण स्पष्ट नहीं किया है.

वीडियो

दो कद्दावर नेताओं ने एक साथ छोड़ा प्रशांत का साथ

बता दें की पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव व सांसद रह चुके मोनाजिर हसन ने जन सुराज पार्टी की प्रदेश कोर कमेटी से त्यागपत्र दे दिया है। नियमत: उन्हें त्यागपत्र कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती के साथ – साथ चाहिए दोनों ने अपना त्यागपत्र सूत्रधार प्रशांत किशोर को भी भेजा है।

उपचुनाव जनसुराज की हुई थी करारी हार

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे. इन चारों सीटों में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज की सीट शामिल थी. चारों सीटों पर एनडीए ने अपना कब्जा जमा लिया था. 2 सीटों पर बीजेपी तो एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया था.