बिहार की धार्मिक नगरी गया जी मे विगत 50 वर्षों से मगध क्षेत्र गया तीर्थ एवं पूरे उत्तर भारत में वेद पाठशाला, धर्म जागृति, एवं सनातन वैदिक धर्म रक्षण एवं धार्मिक विषय हेतु मंत्रालय वैदिक पाठशाला गया तीर्थ क्षेत्र के स्वामी रामाचार्य गुरु महाराज को योगा यूनिवर्सिटी ऑफ दी अमेरिका, फ्लोरिडा (USA) द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि दी गई.
जानकारी के अनुसार यह कार्यक्रम ग्लोबल योगा समिट 2024 बंगलौर (कर्नाटक) में डॉ. बाबू राजेंद्र प्रसाद इंटरनेशनल कन्वेशन सेंटर में दिनांक 14 एवं 15 दिसंबर 2024 को आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में विश्व के 50 से ज्यादा देश के योगा, वैदिक, कला जगत से प्रतिनिधि शामिल हुए थे.
विश्व के 11 लोगो को उनके विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सेवाओं को देखते हुए उन्हें यह विशेष सम्मान दिया गया.
स्वामी रामाचार्य गुरु के पुत्र राजाचार्य ने बताया की कार्यक्रम में पूरे विश्व से 9000 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए थे. जिसमें उत्तर भारत से यह पुरस्कार डॉक्टेड अवार्ड सिर्फ स्वामी रामाचार्य जी को दिया गया. मगध की धरा के लिए यह बहुत ही बड़ा सम्मान है.
बता दे गयाजी के मोक्षदायिनी तट पर ‘मंत्रालय वैदिक पाठशाला’ पंडित रामाचार्य के आवास पर संचालित है. यहां पिछले 50 सालों से पंडित रामा आचार्य कर्मकांड का शिक्षा दे रहे हैं. उनके अनुपस्थिति में उनके पुत्र पंडित राजाचार्य पाठशाला को संचालित करते हैं. इस पाठशाला में ना उम्र का भेदभाव है और ना ही धर्म की अड़चनें. यहां किसी भी धर्म के, किसी भी उम्र के लोग आकर कर्मकांड और वेद का ज्ञान ले सकते हैं.
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय