रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार कार्यकर्ता संवाद यात्रा पर निकले बिहार के नेता प्रतिपक्ष राजद नेता तेजस्वी यादव ने 2025 विधानसभा चुनाव कों लेकर मोर्चा संभाल लिया है. यात्रा दौरान मधेपुरा में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। शराबबंदी क़ानून में बदलाव कों लेकर बड़ा बयान दिया है जिससे बिहार की सियासी हलचल तेज हो गयी है.
शराबबंदी कानून में सुधार करेंगे – तेजस्वी यादव
उन्होंने कहा कि अगर बिहार उनकी सरकार बनती है तो शराबबंदी कानून पर विचार किया जाएगा। तेजस्वी यादव ने बताया कि वे इस कानून को पढ़ेंगे, समझेंगे और फिर इसमें सुधार करके इसके प्रभावी कार्यान्वयन पर ध्यान देंगे। उनका मानना है कि इस मुद्दे पर एक ठोस और सुधारात्मक कदम उठाना जरूरी है।
बिहार में नहीं रुक रहा है शराब की तस्करी
तेजस्वी यादव ने सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा की बिहार की एक बड़ी आबादी जो युवाओं की है वह सूखे नशे की ओर बढ़ रही है. इससे आने वाले वक्त में बिहार को एक बड़ी त्रासदी झेलनी पड़ सकती है. आगे कहा कि राज्ये में जागरूकता फैलानी चाहिए और कानून का इंप्लीमेंटेशन करवाना चाहिए. अगर हमारी सरकार आती है तो जो भी कानून हम बनाएंगे उस कानून पर विचार करके. तब उसका सफल तरीके से क्रियान्वयन होगा. उन्होंने शराबबंदी के मामले में बिहार में अब तक तस्करी नहीं रुकने, राज्य में सूखे नशे के मामले को बढ़ने को लेकर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया.
वन नेशन, वन इलेक्शन आरएसएस का एजेंडा – तेजस्वी यादव
आगे केंद्र में मोदी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आरएसएस के एजेंडे को पूरे देश में लागू करना चाहती है। इलेक्शन कमीशन जब बिहार जैसे प्रदेश में एक साथ चुनाव नहीं करा सकता है, तो पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे कराएगा। लोकसभा में मंगलवार को वन नेशन वन इलेक्शन पेश हुआ, जिसे आरजेडी समेत अधिकतर विपक्षी दलों ने विरोध किया है।