रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
एम्स- फुलवारीशरीफ, अनीसाबाद, बेउर मोड़ से लेकर जीरो माइल तक हर रोज लगनेवाले महाजाम से निजात मिलने वाली है. बुधवार से दिन में भारी वाहनों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. बालू लदे ट्रक, निर्माण सामग्री वाहन समेत अन्य मालवाहक वाहन रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक चलेंगे. आपातकालीन वाहन,टैंकलॉरी, इंधन आर्पूति वाहन, दूध वाहन, एंबुलेंस, शव वाहन, दमकल को दिन में भी चलने की इजाजत होगी. एम्स से लेकर जीरो माइल तक दिन में ट्रक और मालवाहक वाहन नहीं चलने से लोगों को भीषण जाम से राहत मिलने की उम्मीद है.
भारी वाहनों के रूट में हुआ है बदलाव
हाजीपुर से बिहटा का रूट हाजीपुर से गांधी सेतु पार करने के बाद ट्रक व भारी वाहन जीरो माइल से मसौढ़ी, पहाड़ी, बाइपास थाना मोड़, टॉल प्लाजा, दीदारगंज से फतुहा आरआरओबी के नीचे से सरमेरा-बिहटा रोड से बिहटा तक जाएंगे.
जीरो माइल से पटना के पश्चिमी इलाके में जाना है, वह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही जाएंगे.
भारी वाहनों का परिचालन जहानाबाद, मसौढ़ी से बिहटा का रूट जहानाबाद, मसौढ़ी की ओर से बिहटा की ओर जाने वाले वाहन बेलदारी चक से पास से बिहटा-सरमेरा रोड से बिहटा और इसके आगे जाएंगे. यही रूट बिहटा से मसौढ़ी-जहानाबाद का भी होगा.बड़े वाहन जिसे जीरो माइल से पटना के पश्चिमी इलाके में जाना है, वह रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक ही जाएंगे.