यूट्यूबर मनीष कश्यप ने परेशान होकर तोड़ दिया नया गीजर, वीडियो वायरल

यूट्यूबर सह बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है. उस वीडियो में मनीष कश्यप नया गीजर तोड़ते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अपने वीडियो में रिलायंस डिजिटल और हैवेल्स कंपनी को जिम्मेदार ठहराया है.

दरअसल मनीष कश्यप ने 13 दिसंबर को रिलायंस डिजिटल से हैवेल्स कंपनी का गीजर खरीदा था. गीजर को 48 घंटे में इनस्टॉल करना था लेकिन हैवेल्स कंपनी के कर्मी 18 दिसंबर को गीजर लगाने पहुंचे थे. कर्मचारी को देखते ही मनीष कश्यप का पारा चढ़ गया. उन्होंने कर्मचारी को अपमानित कर माला पहनाई और फिर गुस्से में आकर नया गीजर तोड़ दिया.

इस वीडियो को पोस्ट कर मनीष कश्यप लोगों से पूछ रहे हैं कि मैंने जो कहा है वह सही है या गलत, कृपया जवाब दें। लोगों ने कमेंट बॉक्स में मनीष कश्यप के इस व्यवहार के बारे में काफी कुछ लिखा है.

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय