रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन से मनोरंजन किए जाने की शिकायत के बाद DIG सह पटना एसएसपी की गोपनीय शाखा से एक आदेश जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि कांस्टेबल रैंक तक के पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान मोबाइल नहीं रखना होगा.इस आदेश के बाद पुलिस महकमे में ह्ड़कंप मच गया है। विशेष परिस्थिति में कीपैड मोबाइल के इस्तेमाल की इजाजत दी गई है. 27 दिसंबर से लागु होगा आदेश.
ड्यूटी के दौरान गेम खेलने और रिल्स बनाने की मिल रही थी शिकायत
जारी पत्र में कहा गया है कि पेट्रोलिंग के दौरान सिपाही समेत उस रेंज के कर्मी स्मार्ट मोबाइल में ज्यादा लगे रहते हैं। स्मार्ट फोन से बातचीत, व्टॉसएप और गेम खेलने की शिकायतें ज्यादा रहती है। जबकि उनकी ड्यूटी क्राइम कंट्रोल, ट्रैफिक मैनेजमेंट में रहती है। लगातार फोन पर व्यस्त रहने के कारण सही तरीके से काम नहीं हो पा रहा है। यह उनके कर्त्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, कर्तव्यहीनता, अनुशासनहीनता के साथ-साथ पुलिस की छवि धुमिल करता है। यह अत्यंत ही गंभीर मामला है।
इससे पुलिस कर्मियों का भटकता है ध्यान, जनता में छवि खराब होती है
ड्यूटी के दौरान मोबाइल का अनावश्यक उपयोग एवं सोशल मीडिया से जुड़कर अपना व्यक्तिगत मनोरंजन करने से कर्मियों का ध्यान अपनी ड्यूटी से भटक जाता है जिससे इनकी कार्यक्षमता एवं दक्षता में काफी कमी आती है। साथ ही इस प्रकार का कृत्य अनुशासनहीनता का भी परिचायक है। ऐसा करने से आम जनता के बीच पुलिस की छवि धूमिल तो होती ही है, मीडिया द्वारा भी ऐसे मामलों को प्रकाश में लाया जाता है जिससे राज्य पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।