बीती रात बिहार में बड़ा हादसा टल गया. सैकड़ों यात्रियों को रेल कर्मियों ने अपनी तत्परता से जान बचाई है. बिहार डीडीयू रेलखंड पर डुमरांव स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में आग लग गई थी. टुड़ीगंज स्टेशन के कर्मचारियों ने बोगी से धुआं निकलते देखा. उन्होंने तुरंत डुमरांव स्टेशन को सूचना दी, इसके बाद आग पर काबू पाया गया.
जानकारी के अनुसार बांद्रा टर्मिनल सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात में अपनी रफ्तार से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन जा रही थी. इसी बीच टुड़ीगंज स्टेशन के पास जनरल बोगी के नीचे आग की लपटे रेल कर्मी ने देखी. रेल कर्मी ने तुरंत डुमराव स्टेशन को सूचित किया. उसके बाद आग पर काबू पाया गया.
टुड़ीगंज स्टेशन के पास अगर रेलकर्मी आग को नहीं देखते तो बड़ी हादसा हो सकता था. हालात बर्निंग ट्रेन जैसे हो जाते और सैकड़ो यात्री आग में समा जाते. जब ट्रेन में आग लगी थी उस वक़्त ज्यादातर यात्री सोये हुए थे. जब ट्रेन डुमरांव स्टेशन पर रुकी. यात्रियों ने आग और धुआं देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे बाकी यात्री भी जाग गए. रेलवे कर्मचारियों ने फौरन बोगी खाली करवाई. सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया.
बता दें ट्रेन की एलएचबी कोच में पहिया और एक्सल के बीच आग लगी थी. फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया और जिस बोगी में आग लगी थी उसे वहीं काटकर अलग कर दिया गया. लगभग तीन घंटे बाद बाकी ट्रेन को रवाना किया गया.
रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय