बिहार में भाजपा मजबूर, नीतीश ही होंगे अगले मुख्यमंत्री …

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा.

नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ेंगे 2025 का विधानसभा चुनाव 

बता दें कि जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के आवास पर एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक हुई.बैठक के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 2025 में चुनाव को लेकर बैठक हुई है और एनडीए के संयुक्त समिति के द्वारा चुनाव प्रचार किया जाएगा. साथ ही साथ 15 जनवरी से प्रखंड स्तर तक में अभियान चलाए जाएंगे. वहीं, मुख्यमंत्री पद के दावेदारी पर दिलीप जायसवाल ने साफ कहा कि 2025 में नेतृत्व नीतीश कुमार ही करेंगे एनडीए का

अमित शाह कि चुप्पी कों दिलीप जायसवाल ने किया ख़ारिज 

अमित शाह के द्वारा नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री होने के सवाल पर चुप्पी पर दिलीप जायसवाल ने कहा कोई चुप्पी नहीं है. उन्होंने कहा की बीजेपी की पार्लियामेंट्री बोर्ड इसपर फैसला लेगी. जबकि, जदयू के प्रदेश अध्यज उमेश कुशवाहा ने भी कहा की नीतीश कुमार के नेतृत्व मे चुनाव लड़े जाएंगे. बैठक में लोजपा रामविलास के राजू तिवारी और हम के अनिल कुमार भी मौजूद थे.

अमित शाह ने नीतीश का नाम लेने से किया था परहेज 

एक निजी समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार के दौरान बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सीधा जवाब देने से उस समय परहेज किया था जब उनसे यह पूछा गया था कि क्या राजग बिहार में महाराष्ट्र जैसी रणनीति अपनाएगा जहां वह मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार घोषित किए बिना चुनाव में उतरा और भारी जीत हासिल की? अमित शाह ने कहा था, “हम एक साथ बैठेंगे और इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे. एक बार जब हम निर्णय ले लेंगे, तो हम आपको बताएंगे.”

रिपोर्ट- राहुल प्रताप सिंह