बिहार में राजनीतिक उठापटक की खबरों के बीच नीतीश के करीबी रहे भाजपा प्रवक्ता ने भाजपा पर सवाल दाग दिया है. भाजपा प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने भाजपा सरकार के फैसलों पर बड़ा सवाल उठाया है.
भाजपा प्रवक्ता डॉ अजय आलोक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से स्वास्थ्य बीमा पर लगने वाले 18 प्रतिशत टैक्स को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. साथ ही पीएम मोदी को भी उन्होंने टैग करते हुए कहा है कि इस फैसले पर तुरंत विचार करिए.
अजय अलोक ने कहा है ‘मैं माननीय श्रीमती निर्मला सीतारमण जी से अनुरोध करना चाहता हूँ मध्यम वर्गीय आय वालों के लिए हम पूरा टैक्स समय पर देते हैं. 1. देते क्या तनख़्वाह से काट ली जाती हैं. 2. हमें किसी सरकारी योजना का कभी लाभ नहीं मिलता. 3. स्वास्थ बीमा पर भी 18% GST हमारे लिए और बाकी सबके लिए आयुष्मान !!! हम देश को आगे बढ़ाने वाले लोग हैं सरकार पर निर्भर नहीं । फैसले पर तुरंत विचार करिए.’
बिहार में अमित शाह के बयान के बाद राजनीती बहुत गर्म है. राजनीतिक गर्माहट के बीच भाजपा प्रवक्ता तल्ख़ तेवर के साथ दस सवाल खड़े कर रहे हैं साथ ही नीतीश के पलटी मारने वाली खबर को ताकत दे रहे हैं.
रिपोर्ट: सुजीत पाण्डेय