अभी कुछ देर पहले एनडीए की बैठक हुई. जिसमें ऑल इज वेल दिखाया गया था. बैठक खत्म होते ही बिहार के राज्यपाल बदलने की खबर आ गई. बिहार मे सियासी असमंजस के बीच राज्यपाल बदला गया है इसलिए सवाल उठना लाजमी हो गया है. हमेशा अपनी बातों को लेकर चर्चा में रहने वाले आरिफ मोहम्मद खान को भी बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है.
दरअसल केंद्र सरकार बिहार सहित कई राज्यों के राज्यपाल को बदल दिया है. केरल के राज्यपाल की जिम्मेदारी संभाल रहे आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं बिहार के राज्यपाल विश्नवाथ अर्लेकर को केरल का गवर्नर नियुक्त किया गया है.
बता दे आरिफ मोहम्मद खान (जन्म 18 नवंबर 1951 मे हुआ था. वो भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से संबंधित जुड़े है. वे वर्तमान में केरल के राज्यपाल हैं. वे पूर्व केंद्रीय मंत्री भी रह चुके है. उन्होंने 1984 से 1990 तक केरल के राज्यपाल के रूप में कार्य किया है.
रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय