आचार्य किशोर कुणाल को सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि, कहा- विश्वास नहीं होता…

आज पटना में बिहार विद्यापीठ परिसर में पूर्व आई.पी.एस. अधिकारी, बिहार राज्य धार्मिक न्यास पर्षद के पूर्व अध्यक्ष और महावीर मंदिर न्यास समिति के संस्थापक सचिव आचार्य किशोर कुणाल के द्वादशा कार्यक्रम में राज्यपाल- मुख्यमंत्री सहित करीब दस हजार लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

सीएम नीतीश आचार्य किशोर कुणाल के द्वादशा कार्यक्रम में शाम 6 बजे के करीब पहुंचे. उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान आचार्य किशोर कुणाल के परिजनों से मिले. इस दौरान सीएम ने कहा आचार्य किशोर कुणाल के आकस्मिक निधन की सूचना पर उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा था. वे बराबर संपर्क में रहते थे. वर्षों से उनका साथ था. मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिजनों का ढाढस बंधाते हुए कहा कि वे दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं.

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान, गिरिराज सिंह समेत विभिन्न दलों के कई प्रमुख नेतागण और गणमान्य पहुंचे. सभी ने आचार्य किशोर कुणाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

श्रद्धांजलि सह शान्ति भोज कार्यक्रम में पटना ही नहीं पूरे राज्य से आचार्य किशोर कुणाल के चाहने वाले लोग पहुंचे थे. बक्सर से युवा समाजसेवी नवीन तिवारी भी पहुंचे थे. नवीन तिवारी आचार्य किशोर कुणाल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की. नवीन ने कहा आचार्य किशोर कुणाल जी को असमय जाना सभी सनातनियों में दुःख है.

पीओ भारत प्रमुख सुजीत पाण्डेय ने भी ने आचार्य किशोर कुणाल की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. सुजीत ने कहा आचार्य किशोर कुणाल का निधन से गहरा दुःख पहुंचा है. देश में उन्होंने सेवा ही धर्म का जो मंत्र दिया है वो सदियों तक याद रखा जाएगा. मुझे गर्व है की मैंने महामानव आचार्य किशोर कुणाल को सशरीर देखा है.