BPSC 70वीं री-एग्जाम की मांग को लेकर हो रहे हंगामे के बीच आयोग ने पीटी का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में 21,581 अभ्यर्थी पास हुए हैं। हालांकि BPSC 70वीं री एग्जाम कों लेकर अभ्यर्थी कई दिनों से गर्दनीबाग में आंदोलन पर बैठे हुए है. इस मामले पर 31 जनवरी को हाइकोर्ट फ़ैसला भी आना है.
रिजल्ट पहले की तरह 45 दिनों के अंदर जारी किया गया है।
रिजल्ट पहले की तरह 45 दिनों के अंदर जारी किया गया है। इस परीक्षा में कुल 3, लाख 28 हजार 990 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। जिनमें से कुल 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।
13 दिसंबर से परीक्षा में धांधली का आरोप लगाकर अभ्यर्थी धरना पर बैठे है
बता दें की BPSC 70वीं पीटी का रिजल्ट ऐसे समय में जारी किया गया है . अभ्यर्थी पिछले 41 दिन से अपनी मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में धरने पर बैठे हैं। 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा सेंटर में अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगाया था, जिसके बाद इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। हालांकि, अभ्यर्थी पूरे सेंटर की परीक्षा रद्द करने की मांग पर अड़े हैं।
हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले BPSC को एफिडेविट देने को कहा है
बता दे की आयोग ने भले ही 70वीं BPSC का रिजल्ट जारी कर दिया हो, लेकिन इस परीक्षा को लेकर अभी 31 जनवरी को पटना हाईकोर्ट का फैसला आना बाकी है। हाईकोर्ट ने 30 जनवरी से पहले BPSC को एफिडेविट देने को कहा है। इस मामले में अब 31 जनवरी को अगली सुनवाई होगा।