1 फरवरी, 2025 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का आगामी बजट पेश करेंगी. इसमें कुछ खास ऐलान की उम्मीद की जा रही है. आम लोगों से लेकर कॉर्पोरेट दुनिया को इस बजट का ब्रेसब्री से इंतजार है. हर बार बजट के दौरान उनके द्वारा पहनी गई साड़ी के पीछे कोई कहानी होती है.
क्या वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की सारी का बिहार कनेक्शन ?
दरअसल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फ़रवरी 2025 कों देश का आगामी बजट पेश करेंगी. इस साल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के लिए सफेद रंग की साड़ी पहनी, जिसके किनारों पर गोल्डन वर्क था. उन्होंने इस साड़ी को लाल ब्लाउज और एक शॉल के साथ कैरी किया था. उन्हें यह सारी बिहार में भेंट में मिली है.
पद्मश्री पुरस्कार विजेता दुलारी देवी ने उपहार में दी सारी
जब वित्त मंत्री सीतारमण मधुबनी स्थित मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट पहुंची थीं, तो उन्होंने दुलारी देवी से मुलाकात की थी. तभी दुलारी देवी ने उन्हें साड़ी भेंट की थी और वित्त मंत्री से इसे बजट वाले दिन पहनने का अनुरोध किया था. निर्मला सीतारमण ने दुलारी देवी के इस अनुरोध को विनम्रता के साथ स्वीकार किया, जो हैंडलूम के प्रति वित्त मंत्री के प्यार को दर्शाता है.
दुलारी देवी कौन है ?
बिहार के मधुबनी जिले में जन्मीं दुलारी देवी मछुआरा समुदाय से आती हैं, जहां महिलाओं का कला से कोई संबंध नहीं था. दुलारी देवी के जीवन में ऐसा नहीं हुआ कि वो बचपन से ही मधुबनी सीखने और चित्र करने की शौकीन हो या उन्होंने बचपन से ही इसको सीखा हो. दुलारी देवी मिथिला आर्ट्स के लिए जानी जाती हैं. वर्ष 2021 में उन्हें कला में उनके योगदान के लिए भारत सरकार द्वारा पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.