बिहार में 1 फरवरी से 12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू हुई है. परीक्षा के पहले दिन ही प्रशासन ने छात्र – छात्राओं पर लाठीचार्ज कर दी जिसके बाद स्थित तनावपूर्व हो गयी. क्यों चली छात्रों पर लाठी जानिए ?
परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्रों पर हुई लाठीचार्ज
दरअसल मामला बिहार की समस्तीपुर से जुड़ी हुई है जहाँ इंटर के परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र – छात्राएं पहुंचे थे. परीक्षार्थीयों ने बताया की सड़क जाम के कारण परीक्षा सेंटर पर पहुंचने में देर हो गयी.परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे छात्रों को प्रवेश नहीं देने पर विवाद खड़ा हो गया, जो देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. छात्रों और उनके परिजनों ने मुख्य गेट पर हंगामा शुरू कर दिया।
परीक्षार्थियों द्वारा जबरन गेट खोलने पर पुलिस ने की लाठीचार्ज कई छात्र घायल.
जानकारी के मुताबित परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने के लिए जबरन गेट खोलने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। कई छात्रों घायल भी हुए है. सोशल मीडिया पर लाठीचार्ज का वीडियो वायरल हो रहा है.
परिजनों ने लगाया प्रशासन पर समय से पहले गेट बंद करने का आरोप
घटना पर छात्रों के परिजनों ने बताया की बच्चे समय ओर परीक्षा केंद्र पर पहुंच गये थे लेकिन प्रशासन ने समय से पहले ही परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया. जिसके बाद छात्रों ने गेट पर प्रवेश कों लेक्ट धक्का-मुक्की शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
हालांकि इस मामले पर शिक्षा विभाग के किसी भी तरह कोई बयान सामने नहीं आया है.