दबंग सांसद की निकली हेकड़ी, हाँथ जोड़कर पत्रकार से मांगी माफी

बिहार के भागलपुर में हाल में हुई सांसद द्वारा पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में भागलपुर से जदयू के सांसद अजय मंडल ने दोनों पत्रकारों से अस्पताल में जाकर माफी मांगी।

क्या था मामला ?

बता दें की विगत कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री के स्वागत में जा रहे सांसद की गाड़ी की तस्वीर लेने पर सांसद भड़क उठे और पत्रकारों कों पिटाई कर लहूलुहान कर दिया जिसके बाद पत्रकारों कों निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

सांसद ने अस्पताल में हाँथ जोड़कर मांगी माफ़ी

घटना के बाद लगातार विरोध झेल रहे अपने खिलाफ रणनीति बनते देख भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने अस्पताल में जाकर हाँथ जोड़कर पत्रकारों से माफ़ी मांगी और कहा कि वह भविष्य में ऐसी गलती नहीं करेंगे और इस तरह की घटना को दोहराया नहीं जाएगा।

सांसद ने बदला अपना बयान

अस्पताल में पत्रकारों ने जब सवाल पूछा, तो सांसद ने कहा- ‘बॉडीगार्ड ने ही कुकर्म किया था. पत्रकारों की गलती नहीं थी’. बता दें कि सांसद द्वारा घटना बाद दिए बयान और एफआईआर (FIR) में लिखा था कि पत्रकारों ने मेरे बॉडीगार्ड से मारपीट की थी. हथियार छिनने का प्रयास किया था, हालांकि अब उनका बयान ही बदल गया.