BPSC 70वीं पीटी परीक्षा मामले में सुनवाई टली, तेजस्वी आवास पहुंचे अभ्यर्थी ….

BPSC की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करके री-एग्जाम की मांग को लेकर पटना हाईकोर्ट में आज फिर से सुनवाई नहीं हो सकी. जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है. इधर BPSC अभ्यर्थी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे.

क्या है मामला ?

बता दें की विगत 48 दिनों से BPSC 70वीं पुनः परीक्षा कराने की मांग कों लेकर अभ्यर्थी आंदोलनरत है. गुरुवार कों भी हजारों की तादाद में BPSC अभ्यर्थीयों ने आयोग कार्यालय के पास प्रदर्शन किया. मौके पर छात्रों कों समझाने के लिए कई थानो की पुलिस पहुंची थी पर छात्र अपनी मांगो पर अड़े रहे. प्रतिबंधित क्षेत्र होने कारण छात्रों कों पुलिस हिरासत में लेकर थाने लें गयी. प्रदर्शन में शामिल दो कोचिंग संचालक समेत 350 छात्रों पर FIR दर्ज हुआ है.

क्यों टली सुनवाई ?

पटना हाईकोर्ट में आज फिर से सुनवाई नहीं हो सकी. जस्टिस अरविंद सिंह चंदेल के छुट्टी पर होने के कारण सुनवाई को अगली तारीख तक के लिए टाल दिया गया है. इससे पहले भी 31 जनवरी को जज के छुट्टी पर रहने की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई थी.

आंदोलरत अभ्यर्थी तेजस्वी आवास पहुंचे

बता दें की आज BPSC 70वीं परीक्षा री – एग्जाम कों लेकर अभ्यर्थी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे जहाँ उनसे मुलाक़ात नहीं हो सकी.

सभी याचिकाएं पर एक साथ होगी सुनवाई

प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज समेत कई अन्य याचिकाएं री-एग्जाम को लेकर पटना हाईकोर्ट में दायर की गई है. बता दें कि सभी याचिकाओं को अब एक साथ जोड़ दिया गया है.