राहुल गांधी से पटना में हो गया ” भारी मिस्टेक ” मंच पर बैठे सभी नेता हो गये अवाक

कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार कों बिहार आये है ये उनकी पिछले 19 दिनों में दूसरा बिहार दौरा है. पटना में उन्होंने ने संबोधित करते हुए कुछ ऐसा मिस्टेक कर दिया की मीडिया के सुर्खियों में आ गये.

सबसे पहले कांग्रेस विधायक शकील अहमद के घर गये राहुल गांधी

पिछले 19 दिनों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का ये दूसरा बिहार दौरा है. बुधवार कों बिहार आने पर सबसे पहले कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद के घर गये जहाँ उनसे मुलाक़ात कर हौसला बढ़ाया बता दें की शकील अहमद के बेटे अयान खां ने सोमवार कों पटना स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली थी.

पटना के SKM हॉल में स्वतंत्रता सेनानी का नाम ही भूल गये राहुल गांधी

बिहार दौरे पर आये कांग्रेस नेता राहुल गांधी कों पटना श्री कृष्ण मेमोरीयल हॉल में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी स्व. जगलाल चौधरी की जयंती समारोह में हिस्सा लिया जहाँ उन्होंने कार्यक्रम कों संबोधित करते हुए स्व. जगलाल चौधरी की जगह जगत चौधरी बोल दिया जिसके मंच पर बैठे सभी लोग अवाक हो गये. राहुल गांधी के तरफ देखने लगे सभा में मौजूद लोगों ने कांग्रेस तुरंत उन्हें टोकते हुए सही नाम बताया— “जगत नहीं, जगलाल चौधरी हैं ” राहुल गांधी ने तुरंत अपनी गलती सुधारी और “सॉरी” कहकर सही नाम से संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण को आगे बढ़ाया और स्वर्गीय जगलाल चौधरी के योगदान पर चर्चा की।