आम आदमी पार्टी की गढ़ माने जाने वाले दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा सीट पर इस बार नीतीश का तीर कहा जाकर लगती है ये तों 8 तारीख कों आने वाला चुनाव परिणाम बताएगा. पिछले चुनाव परिणाम की बात करें तों उम्मीदवारों के बिच हार – जीत का आंकड़ा 80 हज़ार के पार था.
आम आदमी पार्टी का रहा है कब्जा
यहाँ से आम आदमी पार्टी के संजीव झा तीन बार से यहां के विधायक हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से ‘आप’ के उम्मीदवार संजीव झा 88158 वोट से तीसरी बार चुनाव जीतकर विधायक बने। उन्हें कुल 139598 वोट मिले। वहीं, दूसरे स्थान पर रहे जनता दल (यूनाइटेड) के उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार कुल 51440 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था। 2020 में बुराड़ी विधानसभा सीट पर 23 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे।
पिछले हार के बाद भी क्यों मिली शैलेन्द्र कुमार कों टिकट
बता दें शैलेन्द कुमार नीतीश कुमार के दिल्ली में जदयू का झंडा बुलंद करते है. मूलतः बिहार के पटना जिलें के रहने वाले है और नीतीश के स्वजातीय होने का फायदा भी मिलता है. इस बार पुरे दमखम के साथ मैदान में उतड़े है पिछले चुनाव में जो प्रचार – प्रसार में कमी रह गयी थी उसको इस बार ध्यान रखा गया है.
जानकार लोग बताते है की शैलेन्द्र कुमार दिल्ली के जिस विधानसभा से उम्मीदवार है वो बिहारियों का गढ़ कहा जाता है शैलेन्द्र कों बिहारी होने और NDA के उम्मीदवार होने का फायदा मिला तों बात बन जाये पर जनता के बिच लोकप्रियता कितनी है ये तों चुनाव परिणाम बताएगा .
वही वर्तमान में जीते हुए संजीव झा की बात करें आम आदमी पार्टी से लगातार 3 बार के विधायक है फिर से मैदान में है इस बार जीत गये तों 4 टर्म पूरा कर कर लेंगे. संजीव झा मूल रूप से बिहार के मधुबनी जिले के हैं।