दिल्ली के सियासी दंगल में भाजपा ने आम आदमी पार्टी को पछाड़ दिया है. 27 वर्षो के बाद दिल्ली में भाजपा फिर सत्ता की कुर्सी पर काबिज होने वाली है. भाजपा की चुनावी लहर में केजरीवाल, सिसोदिया सहित कई दिग्गज चुनाव हार चुके हैं.
27 वर्ष बाद दिल्ली में वापसी करेगी भाजपा
दिल्ली में BJP की दमदार एंट्री हो चुकी है. 27 साल का वनवास समाप्त करते हुए भाजपा ने दिल्ली में भगवा लहरा दिया है. दिल्ली वालों ने आम आदमी पार्टी कों ऐसे नकारा है कि पार्टी के सीएम चेहरा रहे अरविंद केजरीवाल दूसरे बड़े नेता मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए. दिल्ली में बंपर बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार आ रही है. दिल्ली की कई सीटों का रिजल्ट आ चुका है. जिसमें भाजपा उम्मीदवारों ने आप के महारथियों धूल चटा दी है.
शुरुआती रुझान में आगे थी आम आदमी पार्टी
बता दें की वोटों की गिनती के शुरुआती आधे घंटे में भाजपा और आम आदमी पार्टी में कांटे की टक्कर चल रही थी. दिल्ली का पहला रुझान भाजपा के पक्ष में गया था. थोड़ी देर बाद ही आप ने भी खाता खोला. लेकिन थोड़ी देर बाद भी भाजपा ने अपना गियर बदला.
अरविंद केजरीवाल समेत APP के कई दिग्गज हारे
नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल भी हार गए हैं. केजरीवाल 1200 वोटों के अंतर से प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए. जंगपुरा में मनीष सिसोदिया हार गए हैं. दिल्ली में कुल विधानसभा सीटें 70 हैं. यहां बहुमत का आंकड़ा 36 है. ज्यादातर एग्जिट पोल में भाजपा को आप पर बढ़त दिखाई गई है. जो अब सही साबित होती नजर आ रही है.
शाम 7 बजे बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे मोदी
दिल्ली में बीजेपी बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम 7 बजे दिल्ली के बीजेपी के कार्यालय पहुंचेंगे जहाँ अपने कार्यकर्त्ताओं कों संबोधित करेंगे. बीजेपी प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को ग्रैंड में बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इसको लेकर दिल्ली बीजेपी के तमाम बड़े नेता प्रदेश कार्यालय पहुंच रहे है. दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में एक बड़ी बैठक कर रहे है.
मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं. – अरविन्द केजरीवाल ( पूर्व सीएम दिल्ली )
दिल्ली में आम आदमी पार्टी की बड़ी हार पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने बीजेपी को बधाई देते हुए कहा, “आज दिल्ली चुनाव के नतीजे आए हैं और जनता का जो भी फैसला है, हम पूरी विनम्रता से स्वीकार करते हैं. आपका निर्णय सर-माथे पर. मैं बीजेपी को जीत की बधाई देता हूं.”