दिल्ली में नीतीश चिराग दोनों की हार, काम नहीं आया कोई राजनीतिक फैक्टर ….

दिल्ली विधानसभा चुनाव काफी रोचक हो गया है. जहाँ APP रही है तों बीजेपी 27 वर्ष बाद सत्ता में वापसी कर रही है. दिल्ली में बीजेपी अपने दो सहयोगी पार्टी जदयू और लोजपा ( रा ) कों भी टिकट दी थी. दोनों पार्टी के उम्मीदवार चुनाव हार गये.

बुराड़ी में जेडीयू की हार 

बुराड़ी विधानसभा सीट पर नीतीश कुमार ने शैलेंद्र कुमार को जेडीयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतारा था लेकिन वे चुनाव हार गये . इस सीट से आम आदमी पार्टी के संजीव झा ने जीत हासिल की हैं. वहीं, कांग्रेस कैंडिडेट मंगेश त्यागी तीसरे स्थान पर रहे.

देवली में लोजपा ( रा ) की हार 

दिल्ली विधानसभा के देवली सीट पर चिराग पासवान ने दीपक तंवर को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का प्रत्याशी बनाया था लेकिन वे हार गये. यहाँ से APP के उम्मीदवार के प्रेम चौहान बड़े अंतर से जीत की हैं. वहीं कांग्रेस उम्मीदवार राजेश चौहान तीसरे स्थान पर रहे.

2025 के विधानसभा में पड़ेगा असर 

मतगणना के शुरुआती रुझान में दोनों सीटों पर एनडीए प्रत्याशी आगे थे. लेकिन अब दोनों सीटों पर हार गयी . ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार के आगामी चुनाव में दिल्ली चुनाव के नतीजे से कुछ फर्क पड़ेगा? जेडीयू और एलजेपी की हार से क्या को बिहार के चुनाव पर इसका असर पड़ेगा?