सीएम नीतीश के जन्मदिन पर जदयू नेताओं ने दृष्टिबाधित बच्चों को किया खुश, बोले- साहेब , आप जिए हजारों साल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जन्मदिन के अवसर पर जदयू के नेताओं ने नेत्रहीन विद्यालय कदमकुआं में बच्चों के बीज केक काटकर एवं भोजन कराकर मनाया. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधान पार्षद संजय गाँधी और प्रदेश महासचिव एवं दंत चिकित्सक डॉ॰ धर्मेन्द्र चंद्रवंशी युवा नेता बंटी चंद्रवंशी उपस्थित थे.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का 74वां जन्मदिन आज पूरे राज्य में धूमधाम से मनाया गया. राजधानी में जदयू कार्यकर्ताओं ने विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया. युवा नेता बंटी चन्द्रवंशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले दृष्टिबाधित बच्चों के साथ केक काटकर जन्मदिन की शुरुआत की. इसके बाद उन बच्चो को भोजन वितरित किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना की.

जदयू युवा नेता बंटी चंद्रवंशी ने कहा कि बिहार का वर्तमान विकास नीतीश कुमार की देन है. उन्होंने याद दिलाया कि पहले लोग शाम को घर से बाहर निकलने से डरते थे.

रिपोर्ट- सुजीत पाण्डेय