पूरी दुनिया में ‘ Ghibli ‘ ने मचाई धूम , PM मोदी की भी तस्वीर वायरल  , जानिए क्या हैं इस्तेमाल करने का तरीका ?

पूरी दुनिया में इस वक्त एक AI टूल्स ने धूम मचा कर रखा है । हर कोई इस ai टूल्स का इस्तेमाल कर रहा है । बच्चे से लेकर बूढ़े तक जो स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है उन्हें इस एप की लत लग चुकी है । इस AI टूल्स का नाम है Ghibli है इसमे क्या ऐसा खास है जिससे पीछे पूरी दुनिया एक बार उपयोग करना चाहती है  ?

केंद्र सरकार ने साझा की प्रधानमंत्री मोदी का घिबली तस्वीर

Ghibli नाम का यह AI टूल्स का इस्तेमाल आप अपने तस्वीर के विभिन्न स्वरूपों में बनाने में इस्तेमाल कर सकते है जैसे में आपको अपने तस्वीर का कार्टून बनाना हो तो यह टूल्स आपके लिए कारगर साबित होगा । इसमें कई तरह के फीचर दिए गए है जिसका आप उपयोग करके तस्वीर को बेहतरीन बना सकते है .बता दें की केंद्र सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एआई से बनी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घिबली स्टाइल वाली तस्वीरों की एक शृंखला साझा की और कैप्शन में लिखा, पीएम मोदी मुख्य पात्र नहीं बल्कि वह पूरी कहानी हैं। स्टूडियो घिबली स्ट्रोक में नए भारत का अनुभव करें।

पूरी दुनिया में छायी घिबली

पुरे विश्व में घिबली ने धूम मचा रखा है बता दें भारत में कई नामचीन हस्तीयों ने इस टूल्स का इस्तेमाल किया है जिसमें मशहूर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी , Paytm के संस्थापक विजय शेखर शर्मा, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस टूल्स का इस्तेमाल करके अपना कार्टूनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट किये है.

Studio Ghibli क्या है ?

एनीमेशन की दुनिया में क्रांति स्टूडियो घिबली की स्थापना 1985 में हयाओ मियाज़ाकी, इसाओ ताकाहाता और तोशियो सुजुकी द्वारा की गई थी। यह स्टूडियो अपनी हस्तनिर्मित एनीमेशन कला, बारीकियों से भरपूर दृश्य, और गहरी भावनात्मक कहानियों के लिए प्रसिद्ध है।

इन स्टेप के माध्यम से आप Ghibli स्टाइल ने photo बना सकते है

Ghibli Style Image Free: ChatGPT की वेबसाइट या ऐप खोलें.

‘+’ साइन पर क्लिक करके अपनी इमेज अपलोड करें.

टेक्स्ट में लिखें: “Ghiblify this” या “इस इमेज को Studio Ghibli थीम में बदलो”

आपको Studio Ghibli-स्टाइल में एक नई इमेज मिल जाएगी, जिसे आप डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.