अब रेल सफर में पैसे की चिंता खत्म, चलती ट्रेन में मिलेगी …

रेल यात्रा के समय अब पैसे की चिंता करने की जरुरत नहीं है. भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए चलती ट्रेन में ATM सुविधा ला रही है. जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी जानिए किस ट्रेन सबसे पहले मिलेगी ये सुविधा.

क्या है रेलवे का ATM सुविधा, किस ट्रेन में मिलेगी यात्रियो को यह सुविधा 

फ़िलहाल भारतीय रेलवे की तरफ से सबसे पहले यह सर्विस महाराष्ट्र की पंचवटी एक्सप्रेस के एसी कोच में शुरू की गई है, जो मुंबई से मनमाड (नासिक) के बीच चलती है. यह इनोवेटिव आइडिया रेलवे की INFRIS योजना के तहत सामने आई है, जिसे भुसावल मंडल और बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने मिलकर साकार किया है. यदि यह सेवा सफल रहती है, तो आने वाले समय में इसे अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में भी विस्तार दिया जा सकता है.

देश मे पहली बार यह ATM सर्विस शुरू हुई है 

बता दें की महाराष्ट्र में पंचवटी एक्सप्रेस की एसी कोच में देश का पहला ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) स्थापित किया गया है. यह ट्रेन मुंबई से मनमाड (नासिक) के बीच रोजाना चलती है. यह पहल भारतीय रेलवे और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के संयुक्त सहयोग से की गई है. 

यात्रियों को होगी सहूलियत 

पंचवटी एक्सप्रेस में अब ट्रेन में चलते-फिरते कैश निकालना, स्टेटमेंट लेना और चेकबुक सेवाएं संभव होंगी जिससे यात्रियों को रेल सफर में पैसे जी चिंता से मुक्ति मिलेगी.