भाजपा नेत्री ने दी पत्रकार को अंजाम भुगतने की धमकी, कहा – तुम्हारे बाप को भी बताते है

खबर बिहार के शेखपूरा जिले से जहां एक निजी चैनल के पत्रकार को शेखपुरा भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा खबर न छापने के कारण अंजाम भुगतने की धमकी मिली है. धमकी की ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गयी है.

क्या है मामला ? 

बिहार के शेखपुरा जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष रेशमा भारती द्वारा पत्रकार चंदन कुमार कुमार को अंजाम भुगतने की धमकी मिली है. पत्रकार ने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है। उन्होंने बताया कि धमकी देने का पूरा मामला मोबाइल फोन में रिकार्ड है। 

पति ने भाजपा कार्यालय में आने से रोका 

पत्रकार चंदन ने बताया की जिलाध्यक्ष रेशमा भारती के पति मनोज कुमार द्वारा समाचार संकलन करने गये पत्रकार चंदन को कार्यालय के गेट पर रोक दिया और भद्दी – भद्दी गाली देते हुए और धमकाते हुए कहा कि तुमको यहां आने से मना किया था ना, तुम रेशमा भारती का खबर नहीं लिखते हो इसलिए तुम्हारा यहां आना मना है ।

फोन पर दी अंजाम भुगतने की धमकी, लगाई सुरक्षा की गुहार 

एफआईर मे चंदन ने जिलाध्यक्ष रेशमा भारती पर आरोप लगाया है की पति मनोज कुमार फोन कर मुझे अंजाम भुगतने और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए पुनः धमकी देते हुए मारने और परिणाम भुगतने की धमकी दी है, इसके साथ ही रेशमा भारती ने कहा कि बहुत हो गया अब तुम्हारा औकात बताने का समय आ गया है, तुम मनोज तुफानी और हमको पहचानते हो ना । उनके बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि वे मुझे अपहरण करवा कर जान मरवाने का भी प्रयास कर सकता है । और रेशमा भारती ने कहा कि तुम्हारे बाप को भी बताते हैं । पुरा वाक्या का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मौजूद है । इस घटना से मैं और पुरा परिवार डरा हुआ है । और जान माल का खतरा बना हुआ है.

फ़िलहाल इस मामले में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आयी है. हालांकि रेशमा भारती ने अपने ऊपर लगाये आरोप कों निराधार बताई है.