7 मई को 7 बजे बजेगा युद्ध का सायरन, कमर कस लीजिये, पाकिस्तान साफ…

गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर देशभर में नागरिक सुरक्षा के तहत आपातकालीन हालातों से निपटने की तैयारी को परखने के लिए 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित की जा रही है. डीएम चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी आकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी जानकारी दी. पटना में क्या है तैयारी जानिए सबकुछ.

7 तारीख शाम 7 बजे बजेगा सायरन

पटना सहित बिहार के छह जिलों में 7 मई को गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर एक विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा. इस अभ्यास का लक्ष्य किसी भी संभावित वॉर या आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखना है. पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह और पटना एसएसपी आकाश कुमार ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में क्या तैयारी है इसकी जानकारी दी.

शाम 7 बजे से पटना हो जाएगा ब्लैक आउट 

अधिकारियों ने बताया कि शाम 7 बजे से 7:10 बजे तक पूरे पटना में ब्लैकआउट किया जाएगा. इस दौरान सभी प्रकार की रोशनी बंद कर दी जाएगी. इसका मकसद लोगों को अलर्ट रखना और नागरिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करना है.मॉक ड्रिल के दौरान बिजली काट दी जाएगी। घरों की लाइट भी बंद रहेगी। डीएम और एसएसपी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान लोगों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि हमेंं युद्ध को लेकर तैयारी कर लेनी है। अगर परिस्थिति बनी तो हम कैसे रहेंगे, ये पता करना है। 

पटना के 80 स्थानों पर गूंजेगी आवाज

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि गृह मंत्रालय के निर्देश पर पटना शहर में 80 स्थानों पर बुधवार शाम सायरन बजाया जाएगा। शाम 7 बजे से 7.10 बजे तक 80 जगहों पर सायरन बजेगा। इस दौरान पूरी तरह ब्लैक आउट रहेगा।

आपातकालीन परिस्थिति में लाइट जलानी है, तो पर्दे लगा लें

जिलाधिकारी डा. चंद्रशेखर सिंह ने अपील की कि अगर किसी सूरत में लोगों को घर में लाइट जलानी है, तो पर्दे लगाए रहें, ताकि बाहर रोशनी नहीं जाए। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। बस सभी से सहयोग की अपेक्षा है।