22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें मारे गए निर्दोष लोगों की मौत का बदला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान और पीओके के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. उसके बाद देश भर भारतीय सेना के इस करवाई से प्रतिक्रिया सामने आ रही है इसी बिच अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले पूर्व मंत्री राजद नेता तेजप्रताप यादव ने जोश के साथ बड़ा एलान कर दिया है.
मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा – तेजप्रताप यादव ( पूर्व मंत्री, बिहार सरकार )
पाकिस्तान संरक्षित आतंकी हमले से देश भर में बदले की भावना उबल रही थी. भारतीय सेना पीओके के 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. उसके बाद देश का माहौल बदल गया लोग सड़को पर उतरकर पाकिस्तान का झंडा जलाकर, भारत माता की जय के नारे के साथ देश की सेना का हौसला बढ़ाया.
वही राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर पोस्ट साझा किया है. जिसमें उन्होंने भारतीय सेना की सराहना करते हुए लिखा ‘ पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो,मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूँ। आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा। जय हिन्द..इसके साथ ही उन्होंने अपने फ्लाइंग लाइसेंस भी की तस्वीर शेयर की है.
ऑपरेशन सिंदूर पर भारतीय सेना की करवाई पर सहारना की.
“भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार के आतंकवाद और अलगाववाद को बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे. भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई, और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है. हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग है. हम भारतीय कभी गलत नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं. आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुँह तोड़ जवाब देना आता है. आतंकवाद के विरुद्ध इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी भारतीय सेना और सरकार के साथ है. हिंदुस्तान ज़िंदाबाद! भारतीय सेना ज़िंदाबाद! जय हिंद!”
तेज प्रताप पायलट बन्ना चाहते
तेज प्रताप यादव ने कई बार मीडिया कों दिये इंटरव्यू में बता चूके है कि वह यदि राजनेता नहीं बनते तो पायलट बनते. उन्होंने पटना के फ्लाइंग इंस्टीट्यूट से प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग भी ली है. उनके पास कमर्शियल फ्लाइंग का लाइसेंस है, साथ ही स्टूडेंट पायलट का लाइसेंस भी है. उनका कहना है कि उन्होंने एक से डेढ़ साल तक तकरीबन फ्लाइंग की है.