CM नीतीश कुमार ने किया मल्टी मॉडल हब और सबवे का उद्घाटन, चुनावी साल में पटना वालों को बड़ी सौगात ..

सीएम नीतीश कुमार पटना में मल्टी मॉडल हब, सब-वे सहित कई प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किये. जीपीओ गोलंबर के पास बने मल्टी मॉडल हब का 73 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. इसमें एक साथ 32 प्लेटफार्मों पर बसें खड़ी होंगी. यह सब-वे पूरी तरह से वातानुकूलित रहेगा. इसमें दिव्यांग और वरिष्ठ नागरिकों का खास ख्याल रखा गया है.

बता दें की पटना जीपीओ गोलंबर से पटना जंक्शन जाने के लिए जाम की समस्या से जूझना पड़ता था.मल्टीमॉडल हब एवं भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) बनने से पटना जंक्शन और इसके आसपास के क्षेत्रों में भीड़ कम होगी और सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था सुदृढ़ होगी.

मेट्रो स्टेशन से जोड़ने की है योजना

बता दें की मल्टीमॉडल हब एवं भूमिगत पैदल यात्री मार्ग (सब-वे) आने वाला समय में लोगों कों एक और सौगात मिलेगी. उद्धघाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की भविष्य में इसको और विस्तार करके मेट्रो स्टेशन से जोड़ा जाएगा ताकि लोगों कों आवागमन में सहूलियत हो.

मल्टी मॉडल हब एक साथ 32 प्लेटफार्मों पर बसें खड़ी होंगी

जानकारी के लिए बता दें की मल्टी मॉडल हब एक साथ 32 प्लेटफार्मों पर नगर सेवा बसें खड़ी रहेगी जहां पुरे पटना में एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए यात्रियों को बस सुविधा मिलेगी. 

टिकट काउंटर, रेस्टोरेंट, एटीएम समेत कई सुविधा एक ही स्थान पर उपलब्ध है

मल्टी मॉडल हब में आपको एक ही स्थान पर सभी सुविधा मिलेगी यहां आपको बस टिकट काउंटर, रेस्टोरेंट, शॉप, एटीएम जैसी सुविधा मिलेगी. वही ऑटो और निजी वाहनों के टहराव के लिए ऊपर तल्ले पर व्यवस्था की गयी है.