यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का बड़ा आरोप लगा है. इस आरोप के बाद सुरक्षा एजेंसियां ज्योति मल्होत्रा के चैनल की हर एक पोस्ट की पड़ताल कर रही हैं. पड़ताल के दौरान पता चला है की ज्योति बिहार भी आई थी. बिहार में सुल्तानगंज में स्थित अजगैवीनाथ धाम और कांवर यात्रा का वीडियो बनाया था. इसके बाद भागलपुर के नवगछिया होते नेपाल भी गई थी. ज्योति का सुल्तानगंज का वीडियो मिलते ही भागलपुर प्रशासन ने मंदिर से लेकर संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी है.
ज्योति साल 2023 से 2024 तक चार बार सुलतानगंज आयी, और हर बार देवघर व बासुकिनाथ धाम की यात्रा की. इन यात्राओं की पुष्टि ज्योति के यूट्यूब चैनल ‘Desi Indo Jo’ पर मौजूद वीडियो ब्लॉग से हुई है, जिसमें वह सुल्तानगंज घाट, बाजार, होटल और कांवर यात्रा मार्ग को दिखा रही है. इन वीडियो के सामने आने के बाद भागलपुर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों ने अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा को बढ़ा दिया है. धाम क्षेत्र में सीसीटीवी निगरानी, सर्विलांस सिस्टम और स्थानीय पूछताछ का दायरा बढ़ाया गया है. वीडियो में दिखने वाले स्थानीय नागरिकों की पहचान कर उनसे पूछताछ की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि ज्योति के इन यात्राओं का उद्देश्य धार्मिक था या किसी खुफिया गतिविधि से जुड़ा हुआ था.
भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत ने निर्देश दिया कि अजगैवीनाथ धाम की सुरक्षा का पूर्ण सुरक्षा ऑडिट किया जाए। सिटी एसपी शुभांक मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम को सोमवार को भेजा गया, जिसने मौके पर पहुंचकर सभी संभावित सुरक्षा पहलुओं की बारीकी से जांच की.
ज्योति द्वारा किए गए पोस्ट से ये भी पता चलता है की ज्योति ने नवगछिया के रास्ते से नेपाल की कई बार यात्राएं की थी. उसके चैनल पर उपलब्ध वीडियो में गुवाहाटी, नेपाल और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की यात्राओं का जिक्र है. यह जानकारी सुरक्षा एजेंसियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि नेपाल मार्ग अक्सर पाकिस्तान प्रायोजित नेटवर्क के संपर्क बिंदु के रूप में देखा जाता रहा है.
बिहार के वरिष्ट पत्रकार संतोष सिंह ने अपने चैनल में एक वीडियो पोस्ट करके दावा किया है की ज्योति हरियाणा के रहने वाले दो आईएएस ऑफिसर से बिहार यात्रा के दौरान संपर्क थी. संतोष सिंह के अनुसार ज्योति मल्होत्रा और आईएएस ऑफिसर के बीच संबंध को लेकर सुरक्षा एजेंसी जांच मे जुटी है. बहरहाल ज्योति सिंह का मामला सामने आने के बाद चर्चा तेज़ है कि इस तरह के और मामले सामने आ सकते हैं। सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी जांच तेज कर दी है.