ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता के बाद पटना में पीएम मोदी करेंगे रोड शो, मधुबनी में कहा था- कल्पना से परे सजा देंगे

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री मोदी ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता को लेकर पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो करेंगे. जिला प्रशासन से लेकर बीजेपी बिहार इकाई तक हर कोई पीएम मोदी के रोड शो की तैयारी में जुटा हुआ है.

बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया है की 29 मई को प्रधानमंत्री पटना पहुंचेंगे और पटना एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी करेंगे. इसके बाद 30 मई को प्रधानमंत्री विक्रमगंज जाएंगे. पटना और बिहटा एयरपोर्ट के बाद विक्रमगंज में 50 हजार करोड़ से अधिक का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे.

पटना एयरपोर्ट से बेली रोड और इन्कमटैक्स गोलंबर होते हुए जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजेपी कार्यालय आएंगे. इस दौरान रोड शो होगा. पीएम पर पुष्पवर्षा भी होगा. कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सड़क के दोनों किनारे से बीजेपी कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम ने मधुबनी के झंझारपुर में सभा की थी. इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि हम आतंकियों को कल्पना से परे सबक सिखाएंगे. ऑपरेशन सिंदूर के तहत 22 मिनट में सिंदूर उजाड़ने का बदला ले लिया गया और नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया था.

राजनीतिक पंडितों के मुताबिक पीएम मोदी का पूरा कार्यक्रम चुनाव से जुड़ा है। ऑपरेशन सिन्दूर की सफलता पर रोड शो के लिए उपयुक्त जगह दिल्ली या कश्मीर होगा, लेकिन बिहार में चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में पीएम मोदी एक कार्यक्रम से दो काम कर लेंगे। ऐसा करने के लिए पीएम मोदी जानें जाते है।