बिहार का लाल लंदन के संसद में गरजेगा, बढ़ाया देश का मान

रिपोर्ट: राहुल प्रताप सिंह

हम बात कर रहे ब्रिटेन आम चुनाव की जिसमे लेबर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर अपना परचम बुलंद किया है. 14 साल से सत्ता में में रहे कंजर्वेटिव पार्टी को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद अब ब्रिटेन में एक नाम की चर्चा हो रही है वों नाम है कनिष्क नारायण. ब्रिटेन के अल्पसंख्यक पृष्ठभूमि से आने कनिष्क नारायण इस पृष्ठभूमि से चुनाव जितने वाले पहले सांसद बने है.

बिहार से क्या है नाता

ऑक्सफ़ोर्ड और स्टेनफ़ोर्ड विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री हासिल करने वाले कनिष्क का जन्म बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर में हुआ था. पहले वे ब्रिटेन के नारायण गर्वमेंट एडवाइजिंग मंत्रालय में कार्यरत थे. वे वहाँ सिविल सेवा में भी रह चुके है.

भारत के प्रथम राष्ट्रपति के रिश्तेदार है कनिष्क नारायण

इस जीत के बाद पुरे परिवार में खुशी का माहौल है. बात परिवार की करें तो पिता का नाम संतोष कुमार और माता का नाम चेतना सिन्हा है. भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद कनिष्क नारायण की दादी की दादाजी थे हालांकि उनकी बहन का कहना है की कभी राजेंद्र प्रसाद से नहीं मिले पर परिवारिक तार जोड़ा जाये तो दोनों का रिश्ता जुड़ा हुआ है.