फिर हुआ रेल हादसा, रेल परिचालन के साथ सड़क हुआ जाम, मचा त्राहिमाम
रिपोर्ट- डेस्क बिहार के गया में रेल हादसा हो गया. जहां बंधुआ-पैमार रेल लाइन का परिचालन ठप्प हो गया वहीं मानपुर के रसलपुर गेट के पास ये हादसा हुआ इसलिए एनएच 82 पर परिचालन भी ठप्प हो गया है. बाढ़ स्पेशल कोयला लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई. मालगाड़ी के आठ डिब्बे बेपटरी हो गए…