
46 साल बाद खुले जगन्नाथ मंदिर रत्न भंडार के ताले, नागराज कर रहे थे रखवाली …
रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 46 साल बाद भगवान जगन्नाथ मंदिर के रत्न भंडार का ताला खोला गया। अफसरों ने आभूषणों और अन्य मूल्यवान सामानों की सूची बनाई। आखिरी बार रत्न भंडार 1978 में खोला गया था। यहां सांपों की मौजूदगी की आशंका को लेकर स्नेक हेल्पलाइन के साथ ही मेडिकल टीम भी मौजूद रही….