रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
माउंटेन मैन ( पर्वत पुरुष ) के नाम से पुरे देश – दुनिया में विख्यात दशरथ मांझी का 17 अगस्त कों पुण्यतिथि है. 17 वीं पुण्यतिथि के पहले गया हवाई अड्डा का नाम माउंटेन मैन दशरथ मांझी के नाम पर रखने की आवाज उठने लगी है। श्रद्धांजलि स्वरूप बाइक रैली भी निकाली जाएगी.
बाइक रैली को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री सन्तोष सुमन हरि झंडी दिखाएंगे।
बैठक कों सम्बोधित करते हुए में हम के नेता शंकर मांझी ने कहा क़ी हर वर्ष क़ी तरह इस बार भी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के द्वारा दशरथ मांझी के 17 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्वरुप मोटरसाइकिल रैली निकाली जाएगी ताकि सामाजिक संदेश दिया जा सके।
बाइक रैली बोधगया के कालचक्र मैदान से दशरथ मांझी की कर्मभूमि गहलौर तक बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली को केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और बिहार सरकार के मंत्री सन्तोष सुमन हरि झंडी दिखाएंगे। इस मौके पर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्युलर ‘हम’ के कार्यकर्ता और पार्टी के समर्थक बाइक से गहलौर पहुंचेंगे और दशरथ मांझी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रंद्धाजलि देंगे।
गया अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा कों कों दशरथ मांझी के नाम पर करने क़ी कवायद शुरू .
हम के गया में हुई बैठक में पार्टी के नेता ई. नंदलाल मांझी ने कहा क़ी माउंटेन मैन से पुरे देश में विख्यात दशरथ मांझी का 17 अगस्त कों पुण्यतिथि है. 17 वीं पुण्यतिथि के पहले गया हवाई अड्डा का नाम माउंटेन मैन दशरथ मांझी रखा जाये ताकि उन्हें सम्मान मिल सके
कौन थे दशरथ मांझी ?
‘माउंटेन मैन’ ( पर्वत पुरुष ) के नाम से जाने जाने वाले दशरथ मांझी गया जिले के गहलौर गांव के रहने वाले थे. उनका जन्म 14 जनवरी 1934 को हुआ था. दशरथ मांझी एक दिहाड़ी मजदूर थे. कहते हैं कि रास्ते के अभाव में वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल नहीं पहुंचा पाए थे, जिससे उनकी पत्नी की मौत हो गई थी. इससे उनको इतना सदमा लगा कि उन्होंने सड़क बनाने का निर्णय कर लिया. दशरथ मांझी ने 360 फीट लंबे, 30 फीट चौड़े और 25 फीट ऊंचे पहाड़ को छेनी- हथौड़े से काट-काट कर सड़क बना दी. दशरथ मांझी की बनाई सड़क की तुलना लोग ताजमहल से भी करते हैं.
जीवन पर बन चुकी है फ़िल्म
2015 में फिल्म डायरेक्टर केतन मेहता ने ‘मांझी : द माउंटेन मैन’ के नाम से दशरथ मांझी की लाइफ और लव स्टोरी पर फिल्म बनाई थी। दशरथ मांझी का रोल नवाजुद्दीन सिद्दिकी और उनकी पत्नी फगुनी की भूमिका राधिका आप्टे ने निभाई थी। इस फिल्म की 85 फीसदी शूटिंग गहलौर घाटी में हुई थी।