पटना के मीठापुर सब्जी मंडी समेत 4 फ्लाईओवर सीढ़ी बंद, लोग जान जोखिम …..

मीठापुर सब्जी मंडी फ्लाईओवर समेत पटना के चार फ्लाईओवर सीढ़ी कों पटना ट्रैफिक प्रशासन द्वारा सीढ़ी कों बंद कर दिया गया है. जिससे आने – जाने वाले लोगों कों काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

क्या है मामला ?

दरअसल मीठापुर फ्लाईओवर से चढ़कर जीपीओ गोलंबर के पास उतरने वाली सीढ़ी को बंद कर दिया गया है। लोहा के लगाकर सीढ़ी कों बंद कर दिया गया है. इस रास्ते से आने – जाने लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पुल कों पार कर रहे है. जिससे कभी भी अनहोनी हो सकती है. बता दें की इस रास्ते से पटना जंक्शन, कंकड़बाग, करबिगहिया, बुद्धमार्ग, सिपारा आदि इलाकों से आने वाले लोग से जीपीओ गोलंबर के पास उतरते थे.

क्यों किया गया बंद ?

पटना ट्रैफिक पुलिस ने शहर के मीठापुर समेत पटना के चार फ्लाईओवर को नीचे से चढ़ने और ऊपर से उतरने के लिए रास्ते को बंद करने का फैसला लिय है. पुल के ऊपर लगने वाले अवैध पार्किंग कों लेकर यह फ़ैसला लिया गया है. ट्रैफिक एसपी ने इस बाबत पथ निर्माण विभाग को पत्र लिखकर बेली रोड स्थित रूपसपुर आरओबी के ऊपर, गायघाट,अगमकुआं शीतलामाता मंदिर आरओबी और गर्दनीबाग आरओबी की सीढ़ी के पास ग्रिल लगाने को कहा है.

वैकल्पिक रास्ता के इंतज़ार में है लोग

प्रशासन द्वारा बंद किये गये फ्लाईओवर सीढ़ी के बाद कोई वैकल्पिक रास्ता नहीं होने से लोगों में काफ़ी आक्रोश है. लोग का कहना है की आम – आदमी का दिक्क़त समझने वाला कोई नहीं है कम से कम प्रशासन वैकल्पिक रास्ता तों बना देती. फिलहाल ज़रूरतमंद लोगों ने मीठापुर सब्जी मंडी फ्लाईओवर पर लगे गेट कों हटा दिया है.