रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
ब्लॉकबस्टर फिल्म पुष्पा के नायक अल्लू अर्जुन 17 नवंबर को पटना आएंगे. उनके आने की तारीख, जगह और समय भी तय हो गई है. पटना उनके फैंस बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं. हालांकि अभी तक पुष्पा की श्रीवल्ली यानि रश्मिका मंदाना का पटना आना निश्चित नहीं हुआ है.
पटना के गाँधी मैदान में होगा मेगा इवेंट
बता दें कि गांधी मैंदान में एक मेगा इवेंट किया जाना है. यह इंवेंट शाम छह बजे से शुरू होगा. इस दौरान अल्लू अर्जुन दो घंटे के लिए अपने फैंस के बीच धमाल मचाएंगे. इस दौरान अर्जुन के साथ पुष्पा 2 के निर्देशक सुकुमार भी रहेंगे. वहीं अल्लू अर्जुन के आने से पहले उनका खास वैनिटी वैन भी पटना आएगा.
हजारों की संख्या में जुटेगी भीड़
पटना के गांधी मैदान में होने वाला यह इवेंट न केवल स्थानीय स्तर पर बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान खींचेगा। यहां हजारों की संख्या में लोगों के जुटने की उम्मीद है, जो अपने स्टार को करीब से देखने और उनके साथ खास पलों को साझा करने के लिए उत्सुक हैं।
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती होगी
गांधी मैदान में इस कार्यक्रम के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं। स्थानीय प्रशासन और आयोजकों ने मिलकर सुरक्षा और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती होगी, और कार्यक्रम स्थल पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं ताकि प्रशंसकों को किसी तरह की असुविधा न हो।
बिहार बना प्रमोशन का हब
बता दें की पहले भी साऊथ के कई फिल्मों का परमोशन पटना में हो चूका है. इससे पहले साउथ के स्टार विजय देवरकोंडा भी अपनी फिल्म लाइगर के प्रमोशन के लिए पटना आए थे. माना जा रहा है कि पुष्पा 2 अब तक की सबसे ओपनिंग लेने वाली फिल्म हो सकती है. मेकर्स भी इसकी रिलीज को लेकर पूरी तैयारी कर चुके हैं.