” पावर स्टार ” पवन सिंह के घर आया नन्हा मेहमान 

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह 

भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के घर नन्हा मेहमान आ गया है। पवन की पत्नी ज्योति सिंह ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से फैंस को ये गुड न्यूज सुनाई है। साथ ही ज्योति ने न्यूबोर्न बेबी की झलक भी दिखाई है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

पत्नी ज्योति सिंह ने दिखाई नए मेहमान क़ी झलक 

पवन सिंह-ज्योति सिंह के घर आया नन्हा मेहमान

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। ज्योति सिंह ने कुछ दिन पहले अपने इंस्टा हैंडल पर एक बेबी की फोटो शेयर की थी जिसके बाद फैंस कयास लगाने लगे कि क्या वो मां बन गई हैं।

वायरल तस्वीर क़ी सच्चाई  ..

आपको बता दें कि जिस बच्चे की फोटो और वीडियो को इंस्टाग्राम पर ज्योति सिंह के द्वारा शेयर किया गया है वो बच्चा पवन सिंह और ज्योति सिंह का नहीं है। ये बेबी ज्योति की बहन का है और वो मासी बन गई हैं।

फैंस जमकर दे रहे है बधाई संदेश 

ज्योति सिंह का वीडियो देखने के बाद हर कोई उन्हें मौसी बनने की बधाई दे रहा है। वहीं कई लोगों ने फोटो पर कमेंट्स कर कहा कि आप मां कब बनेंगी? एक यूजर ने लिखा कि मौसी बनने की गुड न्यूज दे दी, लेकिन मां बनने की खुशखबरी कब देंगी। वहीं दूसरे ने लिखा- भाभी जी बहुत खूब। कई लोग ज्योति सिंह और पवन सिंह को जल्द ही पेरेंट्स बनने की दुआएं दे रहे हैं। पवन सिंह ने 2018 में ज्योति सिंह संग दूसरी शादी की थी।