बहुत बड़ा रेल हादसा !! मची अफरा – तफरी, मैसूर से दरभंगा आ रही थी ट्रेन ….

रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह

मैसूर से बिहार दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस में दुर्घटना का शिकार हो गयी. ट्रेन मैसूरी से परम्बूर होते हुए दरभंगा ( बिहार ) जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन तिरुवल्लुर के पास कवारप्पेट्टई रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी से टक्कर हो गयी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के कुछ डिब्बे में आग लग गई.

जानकारी के मुताबिक, हादसा रात 8.50 बजे हुआ. इस दुर्घटना में 10 यात्रियों के घायल होने की ख़बर है. तमिलनाडु पुलिस के मुताबिक एक्सप्रेस ट्रेन के दूसरी ट्रेन से टकराने के बाद आग लगी है. कम से कम दो डिब्बों- 2एसी और पार्सल वैन में आग लग गई.

गंभीर रूप से घायलों को चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया है

फायर ब्रिगेड की मदद से पार्सल वैन में लगी आग पर काबू पाया गया है.वहीं,घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए कवारापेट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.गंभीर रूप से घायलों को चेन्नई के स्टेनली सरकारी अस्पताल ले जाया गया है.दुर्घटना के कारण तीन गाड़ियां-तिरुचिरापल्ली हावड़ा एक्सप्रेस,एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस,काकीनाडा धनबाद स्पेशल चेन्नई गुडुर क्षेत्र में रुकी हुई है जिन्हें परिवर्तित मार्ग से चलाने की योजना है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने इस घटना पर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. समस्तीपुर के लिए हेल्पलाइन नंबर -06274-8102918840, दरभंगा के लिए हेल्पलाइन नंबर-06272-8210335395, दानापुर के लिए हेल्पलाइन नंबर-9031069105 और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के लिए हेल्पलाइन नंबर 7525039558 है.