बिहार में अपराधियों के अंदर पुलिस का भय खत्म हो गया है. खबर बिहार की राजधानी पटना के बेउर थाने क्षेत्र के दशरथा इलाके की है. जहां एक 22 वर्षीय युवक कों अपराधियों द्वारा दिन – दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. हत्या के खबर बाद इलाकें में कोहराम मच गया है.
क्या है मामला ?
बता दें की 8 मार्च शनिवार कों दोपहर पटना के बेउर थाने क्षेत्र के दशरथा गाँव के रहने वाले उपेंद्र सिंह के 22 वर्षीय पुत्र रिशु कुमार को घऱ के समीप ही गोली मारकर हत्या कर दी.
पैसे के लेन – देन से जुड़ा है मामला
मृतक रिशु कुमार के पिता उपेंद्र सिंह ने बताया की दशरथा के ही रहने वाले शिवम टेलर नमक युवक के साथ पैसे के लेन – देन का पुराना विवाद चल रहा था. परिजनों का आरोप है की शिवम टेलर और उसके दोस्तों ने ही रिशु कों घऱ से बुलाकर गोली मार दी. गोली रिशु के सर में लगी वही पर गिड़ पड़ा और वही उसकी मृत्यु हो गयी.
पुलिस कर रही है मामले की जाँच.
घटना की सुचना मिलते ही बेउर थाना घटना स्थल पर पहुंची और शव कों कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. पुलिस का कहना है जल्द ही आरोपियों कों गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस आरोपियों तक पहुंचने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. फिलहाल इस वरदात से इलाकें में दहशत का माहौल है लोगों का कहना है पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों कों पकड़े. फिलहाल पुलिस गहन से जांच में जुट गयी है.