रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
हरियाणा विधानसभा चुनाव में परिणाम आने के बाद लालू परिवार मे मायूसी छा गयी है लालू परिवार कों बड़ा झटका लगा है. अहीरवाल में आने वाली रेवाड़ी सीट से उनके दामाद चिरंजीव राव चुनाव नहीं जीत पाए। वे हरयाणा के डिप्टी सीएम के दावेदार माने जा रहे थे. उन्हें बीजेपी के कैंडिडेट लक्ष्मण सिंह यादव ने बड़े अंतर से हराया है।
28 हजार वोटों से चिरंजीव राव चुनाव हार गए.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में रेवाड़ी सीट से भारतीय जनता पार्टी के लक्ष्मण यादव ने बाजी मारते हुए लालू प्रसाद यादव के दामाद और कांग्रेस प्रत्याशी चिरंजीव राव को बड़े अंतर से मात दे दी. इस तरह अहीरवाल क्षेत्र में आने वाली रेवाड़ी सीट भाजपा की झोली में चली गई. कांग्रेस के दिग्गज नेता अजय सिंह यादव ने चिरंजीव राव की जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी थी. फिर भी 28 हजार वोटों से चिरंजीव राव चुनाव हार गए.
लालू परिवार ने की थी वोट की अपील
चिरंजीव लालू यादव की छठे नंबर की बेटी अनुष्का यादव के पति हैं। मतदान से पहले राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव ने वीडियो संदेश जारी कर चिरंजीव के समर्थन में वोट करने की अपील की थी। हालांकि लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव चुनाव प्रचार के दौरन हरियाणा में जाकर प्रचार – प्रसार किया था.