रिपोर्ट: राहुल प्रताप सिंह
बिहार को मिला पुश – पूल तकनीक से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस, जल्द ही पटना से दिल्ली के बिच रेल से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अमृत भारत एक्सप्रेस की सौगात मिलने वाली है. अब महज 12 घंटे में पटना से दिल्ली पहुँच सकते है.
130 की.मी की रफ्तार से चलने वाली ट्रेन राजधानी Express, सम्पूर्ण क्रांति Express, वन्दे भारत Express पर अमृत भारत Express ट्रेन इन सबसे बिल्कुल अलग है.
जानिए इस ट्रेन की विशेषता.
पुश – पूल तकनीक से लैस इस ट्रेन की रफ्तार 130 की. मी प्रति घंटे होगी इस ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे जिसमे दिव्यागों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है.
- देखने में मेट्रो जैसी होगी
- हर सीट के पास चार्जिंग पावर पॉइंट होगा
- CCTV
- बायो वैक्यूम वाशरूम
- सेंसर नल
- LED लाइट
- यात्रियों के लिए सुचना बोर्ड
पुश – पूल तकनीक क्या है ?
ट्रेन को अत्याधुनिक तरिके चलाने के लिए पुश – पूल तकनीक की जरुरत पड़ती है. इसका मतलब है ट्रेन में दो इंजन होते है एक इंजन ट्रेन को धक्का देने का काम करती है तो दूसरा खींचने का जिससे ट्रेन की रफ्तार में इजाफा होता है. यह तकनीक पारम्परिक एक इंजन वाली ट्रेनों की तुलना में बेहतर है. इसके माध्यम से ट्रेनों में तेजी से गति आती है