बिहार में मौसम लगातार करवट ले रहा है. शीतलहर का प्रकोप भी जारी है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार कल से ठंड एक बार फिर अपना रंग दिखाएगी. आज रात से तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आने के आसार है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने पूरे बिहार में घने से मध्यम स्तर के कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
इन जिलों के लोग हो जाये सावधान
मौसम विभाग ने सहरसा, गोपालगंज, भागलपुर, सीवान, वैशाली, किशनगंज, सारण, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मधेपुरा, खगड़िया और अररिया में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. कोहरे के दौरान सुबह और रात को विजिबिलिटी घट जाएगी. ऐसे में वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
पटना के तापमान में लगातार हो रही है गिरावट
पटना की तो यहां अधिकतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस रहा और न्यूनतम तापमान 12.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 19 दिसंबर को सबसे अधिक तापमान 30.3 डिग्री सेल्सियस तापमान राजगिर और सबसे कम तापमान डेहरी का 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. वहीं 23 और 24 दिसंबर को प्रदेश के तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है.
बिहार में ठंड अभी और बढ़ेगी
बिहार में दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले व दूसरे सप्ताह में ठंड का असर और ज्यादा दिखने वाला है. इसके साथ ही राहत की बात यह है कि इस बार शीतलहर के दिनों की संख्या कम होगी.
ठंड से बचने के लिए, आप ये उपाय अपना सकते हैं.
गर्म कपड़े पहनें थर्मल कपड़े पहनकर शरीर को गर्म रखें. इसके अलावा, ऊनी जैकेट, शॉल, या स्वेटर पहनें. हाथ-पैर गर्म रखने के लिए दस्ताने और वूलन सॉक्स पहनें. सिर और गर्दन को ढकने के लिए टोपी या मफलर का इस्तेमाल करें.
रिपोर्ट- राहुल प्रताप सिंह