बिहार के मोकामा से बड़ी खबर सामने आ रही है. बाहुबली नेता पूर्व विधायक अनंत सिंह ने बाढ़ अनुमंडल न्यायालय में सरेंडर कर दिया है और उन्हें अब जेल भेजने की तैयारी है। इसके अलावा अनंत सिंह के समर्थक रौशन को भी गिरफ्तार किया गया था। जानिए किस मामले किया सरेंडर ?
किस मामले में किया सरेंडर ?
दरअसल बीते बुधवार की शाम को पटना जिले के मोकामा के नौरंगा गांव में एक घर पर कब्जे को लेकर सोनू-मोनू गिरोह और अनंत सिंह गुट के बीच गोलीबारी हुई थी.ग्रामीण को मुताबिक दोनों ही तरफ से कई राउंड की फायरिंग की गई थी.हालांकि दोनों ही गुट फायरिंग को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. इसी मामले में अनंत सिंह ने बाढ़ कोर्ट में सरेंडर किया है. जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई है
फायरिंग की इस घटना के बाद से ही इलाके में तनाव का महौल है. पुलिस ने पूरे गांव को छावनी में बदल दिया है. इस मामले में तीन एफआईआर दर्ज कराई गई है.पुलिस ने पहले इस मामले में सोनू सिंह के अलावा अनंत सिंह के करीबी तरुण सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
शुक्रवार सुबह मुकेश सिंह के घर फायरिंग हुई थी
शुक्रवार सुबह मुकेश सिंह के घर फायरिंग हुई थी
अब मोकामा प्रखंड के पंचमहला थाने के नौरंगा-जलालपुर गांव में शुक्रवार अहले सुबह मुकेश सिंह के घर पर फायरिंग का मामला सामने आया है। फायरिंग की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके से फायर किए गए गोली का खोखा बरामद किया है।
इस मामले में गैंगस्टर सोनू सिंह की हो चुकी है गिरफ्तारी
बता दें की बाहुबली अनंत सिंह कों खुली चुनौती देने वाला सोनू सिंह की गिरफ्तारी उसके घर के पास से की गई है. बताया जा रहा है कि सोनू सिंह ने कहा था कि 68 साल के अनंत सिंह 34 साल के सोनू से कैसे आगे निकल सकते हैं. सोनू सिंह ने अनंत सिंह को शस्त्र और शास्त्र की परिभाषा समझा देने की बात कही थी.