बिहार के पटना समेत कई जिलों के मौसम में अचानक बदलाव आने से इसका असर तापमान पर भी पड़ा है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण सर्द पछुआ हवा के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन से आठ डिग्री का अंतर बना हुआ है। फिलहाल बिहार में गलन भरी ठंड का दौर जारी रहने की संभावना है .
अगले 48 घंटे में और बढ़ेगी ठंड रहे सतर्क
घटते तापमान कों देखते हुए मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण घना कोहरे के साथ तापमान में गिरावट आने से ठंड में वृद्धि की संभावना है। लोगों से इस दौरान सावधान रहने की अपील की गई है विशेषकर बच्चे और बुजुर्ग कों ठंड से सतर्क रहने के अपील की गयी है.
ठिठुरन बढ़ेगी न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होगी.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे के बाद और अधिक ठंड महसूस होगी. पटना समेत कई जिलों में दिखेगा ठंड का असर. न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की कमी होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजस्थान के पास एक चक्रवातीय संचरण की स्थिति बनी हुई है। यहां से गुजरने वाली हवाएं अरब सागर से नमी सोखकर आगे बढ़ रहीं हैं। इससे पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है।