रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार में एक बार फिर से मॉनसून पूरी तरह से एक्टिव है. बीते कुछ दिनों से राज्य के विभिन्न जिलों में लगातार बारिश हो रही है. इस दौरान आकाशीय बिजली के चपेट में आकर कई लोगों की जान भी गई है. राजधानी पटना में भी शुक्रवार की खूब झमाझम बारिश हुई.
राजधानी समेत 3 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
बिहार के 4 जिलों में भारी बारिश के आसार
वहीं, दूसरी ओर बंगाल की खाड़ी से लेकर झारखंड तक एक चक्रवात बना हुआ है। वहीं, शनिवार को राज्य में पटना, भागलपुर, पूर्णिया, अररिया एवं किशनगंज में भारी बारिश की उम्मीद है।
अगले 48 घंटे में हल्की और तेज बारिश की संभावना
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान, रोहतक, आगरा, रांची और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही एक चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र झारखंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में 7.6 किमी ऊपर से गुजर रही है।
इससे प्रदेश में अगले 2 दिनों तक हल्की और तेज बारिश की संभावना है। इसके साथ ही अगले 5 दिनों तक राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने की भी संभावना नहीं है।
सावधान रहने की चेतावनी
मौसम विभाग ने अलर्ट के दौरान लोगों को सावधान और सतर्क रहने को कहा है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए लोगों से आग्रह किया है कि जबतक जरूरी कर न हो घर से बाहर न निकलें. यदि किसी खुले स्थान पर हों तो जल्द से जल्द पक्के मकान में शरण ले लें, किसी पेड़ या बिजली के खंभे के नीचे न खड़े हों. विभाग ने किसानों को खेत में न जाने की भी सलाह दी है.
बिहार आपदा विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी क़ी
बिहार आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0612/2294204/205 और टोल फ्री नंबर 1070 जारी किया है.
वर्जपात कों लेकर अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के साथ तेज हवा के साथ ठनका गिरने को लेकर भी अलर्ट किया है. मौसम विभाग ने बताया कि मानसून फिर से पूरी तरह एक्टिव हो गया है, जिससे कई शहरों में झमाझाम बारिश होगी.