भारतीय वायु सेना की सूर्य किरण एयरोबैटिक्स टीम के द्वारा पहली बार पटना के गंगा पथ पर एयर शो होने जा रहा है. एयर शो 22 और 23 अप्रैल की सुबह 10.15 से दोपहर 12.15 बजे तक जेपी गंगा पथ पर आयोजित होने वाला है। क्या रहेगी गंगा पथवे पर ट्रैफिक व्यवस्था ? इस एयर शो को आप कैसे देख सकते है अपनी गाड़ियों को कहां पार्क करना है जानिए सबकुछ.
पटना ट्रैफिक पुलिस ने कर ली है तैयारी पूरी
इस एयर शो की पूरी तैयारी पटना की ट्रैफिक पुलिस ने कर ली है. पटना ट्रैफिक पुलिस ने दो दिनों के लिए विशेष एडवाइजरी जारी की है। पटना ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक अपारजीता लोहान ने एडवाइजरी जारी किया है.
ट्रैफिक रूट डायवर्जन :
गायघाट से दीघा जाने वाली गाड़ियों के लिए
जो गाड़ियां गायघाट से दीघा गोलंबर की ओर जा रही हैं, वे कृष्णा घाट अंडरपास से अशोक राज पथ होते हुए अपने गंतव्य स्थल की ओर जा सकेंगी।
ये रास्ते रहेंगे पूरी तरह से बंद :
चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जे.पी. गंगापथ पर आपातकालीन वाहन को छोड़कर सामान्य वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
यहां कर सकेंगे गाड़ियों की पार्किंग
1. दीघा की ओर से जे०पी० गंगा पथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः–
• एल०सी०टी०घाटः दीघा की ओर से आने वाले वाहन एल०सी०टी० घाट अंडर पास होते हुए एल०सी०टी० घाट पर पार्किंग कर सकते हैं।
• जे०पी० गंगा पथः दीघा से आने वाले वाहन एल०सी०टी० घाट से यू-टर्न लेकर दक्षिणी फलैक में
प्रवेश कर व्यवस्थित तरीके से सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं।
• जे०पी० सेतु, घाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों का पार्किंग कर सकते हैं।
2. दानापुर की ओर से अशोक राजपथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्थाः–
• गेट नं0 – 93, 88, एवं 83 घाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं।
• पहलवान घाट एवं बांसघाट पर बड़ी एवं छोटी वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं।
3. गायघाट की ओर से जे०पी० गंगा पथ पर आने वाले वाहनों की पार्किंग व्यवस्था:-
• गायघाट की ओर से आने वाले वाहन जो जे०पी० गंगा पथ से होकर आएँगे, वे कृष्णा घाट से यू टर्न
लेकर उत्तरी मलैक में प्रवेश कर सिंगल लैन में व्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर सकते हैं।
• दो पहिया वाहनों की पार्किंग कृष्णा घाट से पी०एम०सी०एच० अण्डर पास तक सुव्यवस्थित तरीके
से जे०पी० सेतु गंगा पथ के उत्तरी पलैंक में सिंगल लेन में पार्किंग कर सकते हैं।
4. गायघाट की ओर से आने वाले वाहन जो अशोक राजपथ होकर आएँगें उन वाहनों की पार्किंग व्यवस्था:-
• पटना कलेक्ट्रियट घाट/महेन्दुघाट / काली घाट /कदम घाट एवं पटना कॉलेज घाट पर वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं।
• पटना कॉलेज ग्राउंड एवं पटना साईस कॉलेज ग्राउंड में वाहनों की पार्किंग कर सकते हैं।
5. गांधी मैदान बेली रोड/वीरचन्द पटेल पथ / अशोक राजपथ एवं इक्जीबिशन रोड से आने वाले वाहन गांधी मैदान गेट नं0-01, 04, 05, 06, एवं 10 से प्रवेश कर व्यवस्थित तरीके से पार्किंग कर सकते हैं।
वैकल्पिक रास्ते :
1. जो वाहन गायघाट की ओर से दीघा गोलम्बर की ओर जाना चाहते हैं, वे कृष्णा घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुये गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।
2. जो वाहन दीघा गोलम्बर की ओर से गायघाट की ओर जाना चाहते हैं, वे एल०सी०टी०
घाट अंडरपास नीचे से अशोक राज पथ होते हुये गंतव्य स्थल की ओर जा सकेगें।
3. चिल्ड्रेन पार्क से आयुक्त कार्यालय के सामने से जे०पी० गंगापथ पर सामान्य वाहनों का
परिचालन प्रतिबंधित रहेगा।
4. दानापुर से अशोक राज पथ होते हुये आने वाले व्यवसायिक वाहन (ऑटो / ई-रिक्शा / नगर सेवा बस) का परिचालन पुलिस लाईन तिराहा तक होगा। जिन वाहन को गाँधी मैदान की ओर जाना होगा ये वाहन पुलिस लाईन तिराहा से बुद्ध मार्ग होते हुये गंतव्य
स्थल की ओर जा सकेगें। गाँधी मैदान से पश्चिम दानापुर की ओर जाने वाले व्यावसायिक वाहन (ऑटो / ई-रिक्शा / नगर सेवा बस) भी उक्त मार्ग का उपयोग करेंगे।
5. एल०सी०टी० एप्रोच रोड वन वेः उत्तर से दक्षिण की ओर वाहनों का परिचालन होगा एवं दक्षिण से उत्तर की ओर वाहनों का परिचालन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।