रिपोर्ट- डेस्क
सोशल मीडिया पर आज सुबह से BEO खुसरूपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमे वो टीटीई ऑफिस में बेटिकट यात्रा करने के कारण जुर्माना भर रही हैं. इस दौरान वो टीटीई को बता रही हैं कि ‘MST’ टिकट पांच साल का होता है जो मैंने करवा रखा है. हालांकि टीटीई द्वारा बताया गया की पांच साल के लिए टीकट इशू नहीं होता है.
दरअसल बताया जा रहा है की ये मामला प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी खुसरूपुर शारदा कुमारी से जुड़ा हुआ है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शारदा कुमारी पटना से खुसरूपुर रेल यात्रा कर रही थी. इस दौरान टिकट चेकिंग होने लगी. वो पुराना मासिक इशू टिकट दिखा रही थी. वो टीटीई को बता रही थी कि ये टिकट पांच साल के लिए इशू किया गया. इस दौरान वुमन कार्ड का भी इस्तेमाल किया. इसमें भी उनकी दाल नहीं गली. उन्हें आखिरकार टीटीई को जुर्माना भरना पड़ा.
वायरल वीडियो कब का है ये पता नहीं चल सका है. इस वायरल वीडियो की पुष्टि PO BHARAT नहीं करता है.