रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
सुपौल जिले से सटे नेपाल स्थित कोसी बराज में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर बराज की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में गिर गई.
कहाँ और कब हुई घटना
यह घटना गुरुवार की शाम कोसी बराज के गेट नंबर 34-35 के बीच हुई. यहां से बस सीधे नदी में समा गई. बस विराटनगर से उदयपुर के गायघाट जा रही थी, और इसका नंबर 1 बी 4601 था.
अभी तक 20 यात्रियों कों सुरक्षित निकाला गया है राहत बचाव कार्य जारी
20 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. बचाव कार्य तेजी से चल रहा है और बस को नदी से निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस और स्थानीय अधिकारियों के अनुसार अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि बस में कुल कितने यात्री सवार थे.
घटना के बराज का फाटक बंद था
घटना की सूचना के साथ ही नेपाल के सुनसरी का जिला प्रशासन हरकत में आया और बचाव कार्य शुरू कर दिया। प्रशासन ने पहले बस में सवार लोगों को खिड़की के रास्ते बाहर निकाला और फिर बस को भी क्रेन के माध्यम से बाहर निकाल लिया गया।
लोगों ने बताया कि घटना के वक्त बराज का फाटक संख्या 36 बंद था, जहां यह हादसा हुआ है। इस वजह से बस में सवार लोगों को नदी के तेज बहाव का सामना नहीं करना पड़ा।