रिपोर्ट – राहुल प्रताप सिंह
बिहार के मुजफ्फरपुर से इस वक़्त एक बड़ी ख़बर आ रही है वैशाली लोकसभा से सांसद वीणा देवी और MLC दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है. इस घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया है.
कब और कैसे हुई घटना
सड़क हादसे में LJP सांसद वैशाली वीणा देवी के बेटे की मौत, मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में दिनेश्वर पेट्रोल पंप के समीप सड़क दुर्घटना में वैशाली सांसद वीणा देवी व MLC दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह बुलेट से जा रहे अज्ञात पिकअप ने कुचला और मौके पर ही मौत हो गयी , पुलिस मौके पर पहुंची, घटनास्थल पर लोगों भारी भीड़ जुटी हुई है.
लालू-तेजस्वी ने जताया दुःख
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह,सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव और प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने वैशाली के सांसद वीणा देवी एवं विधान पार्षद दिनेश सिंह के पुत्र छोटू सिंह के सड़क दुर्घटना में हुई मौत को काफी मर्माहत करने वाली खबर बताते हुए गहरा दुःख व्यक्त किया है. राजद नेताओं ने दुर्घटना की सही जांच कराने की मांग करते हुए शोक-संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है.